Fakaza

Walion Men Wali Mukhdoom Sandal

Posted by Admin on June 3, 2024

Information

Title: Walion Men Wali Mukhdoom Sandal
Album: Ustadi Ustad Se
Release Year: 1981
Duration: 7:17
Size: 10 MB
Source: YouTube

Walion Men Wali Mukhdoom Sandal Lyric

मेरे मक्दूम शाह बाबा का दरबार आली है
इसी दरबार आली का जमाना भी सवली है
हज़ारो ने यहा बिगड़ी हुई किस्मत बना ली है
करम हुंपे पे भी हो जाए
हुमारी झोली खाली है
ओ वलीओं मे वाली मुखदूम अल्लाह रे अल्लाह
ओ सारे जाग मे तेरी धूम अल्लाह रे अल्लाह
ओ वलीओं मे वाली मुखदूम अल्लाह रे अल्लाह
ओ सारे जाग मे तेरी धूम अल्लाह रे अल्लाह
सॅंडल करले ना काबुल
ओ बाबा भूल के हमारी भूल
हम है खादिम तुम मुखदूम अल्लाह रे अल्लाह

ओ वलीओं मे वाली मुखदूम अल्लाह रे अल्लाह
ओ सारे जाग मे तेरी धूम अल्लाह रे अल्लाह
ओ वलीओं मे वाली मुखदूम अल्लाह रे अल्लाह
ओ सारे जाग मे तेरी धूम अल्लाह रे अल्लाह
सॅंडल करले ना काबुल
ओ बाबा भूल के हमारी भूल
हम है खादिम तुम मुखदूम अल्लाह रे अल्लाह
ओ वालीईी मे वाली मुखदूम अल्लाह रे अल्लाह
ओ सारे जाग मे तेरी धूम अल्लाह रे अल्लाह

रहनुमा हो तुम्ही रहो के
बादशाह हो तुम्ही शाहो के
तुम पे मेरी ये जान साज के हो
जान क्या ये दो जहा साज के
हो बसहरो के तुम सहारे हो
सब ये कहते है तुम हमारे हो
सॅंडल कर ले ना काबुल
ओ बाबा भूल के हमारी भूल
हम है खादिम तुम मुखदूम अल्लाह रे अल्लाह
ओ वालीईी मे वाली मुखदूम अल्लाह रे अल्लाह
ओ सारे जाग मे तेरी धूम अल्लाह रे अल्लाह
आप के दर से हम किधर जाए
हर तरफ गुम ही गुम किधर जाए
है मुसीबत मे हम दीवाने
जान कर ना बनो अंजाने
माफ़ करना मेरे गुहनहो को
फेर लेना ना तुम निगाहो को
सॅंडल कर ले ना काबुल
ओ बाबा भूल के हमारी भूल
हम है खादिम तुम मुखदूम अल्लाह रे अल्लाह
ओ वालीईी मे वाली मुखदूम अल्लाह रे अल्लाह
ओ सारे जाग मे तेरी धूम अल्लाह रे अल्लाह

तू निगाहे करम है परेसन हम
दिल को घेरे है गुम
ओर लाबो पे है दम
है कसम तुमको करबल के मैदान की
है कसम तुमको कूँे शाही दान की
हुँने सोचा था हाए क्या हो गया
कैसे मंज़िल मिले रास्ता खो गया
ये गाड़ी जो मुसीबत की ताल जाए गी
ओ बाबा तकदीर अपनी बदल जाएगी
बेसहरो को अब तो सहारा मिले
दूर जाए ना कास्ती किनारा मिले
आपका गुम हमारे लिए है खुशी
आपका तो अंधेरा भी है रोसनी
हो गयी अब तो हद बाबा मुखदूम शाह
अल्ल मदद अल्ल मदद बाबा मुखदूम शाह
अल्ल मदद अल्ल मदद
अल्ल मदद अल्ल मदद
अल्ल मदद अल्ल मदद