Fakaza

Talia Bentson & Mika Singh - MUMBAI KE HERO

Posted by Talia Bentson & Mika Singh on June 3, 2024

Information

Title: MUMBAI KE HERO
Artist: Talia Bentson & Mika Singh
Album: Zanjeer (Original Motion Picture Soundtrack)
Release Year: 2013
Duration: 4:40
Size: 6.41 MB
Source: YouTube

Talia Bentson & Mika Singh - MUMBAI KE HERO Lyric

मैं आ गया हूँ तेजा
मैं तुम्हे ये बताने आया हूँ
की मैं तुम्हे खत्म कर दूंगा
और ये मेरा वादा रहा की
मैं तुम्हारी ज़िन्दगी मिटा दूंगा
हो मेरा मुंबई का साथ
सर पे मुम्बई का हाथ
मैं जागूँ तोह शेहेर सोटा
हूँ ओ तन पे वर्दी का रौब
मारने का किसको खौफ
जान हथेली पे रखता
हूँ ओ अडु बोलै जो
पाण्डु बोलै जो
पड़ेगी तुझको ऐसी लात
है न कोई बात हां
अक्खि मुंबई
हमको सलाम ठोकती देखो
हमसे अच्छे अच्छों की
फट्टी देखो
फट्टी अपनी तोह
भाई लोगों की लगती देखो
देखो हम है
मुंबई के हीरो हीरो
अक्खि मुंबई
हमको सलाम ठोकती देखो
हमसे अच्छे अच्छों की
फट्टी देखो
फट्टी अपनी तोह
भाई लोगों की लगती देखो
देखो हम है
मुंबई के हीरो हीरो
यह पुलिस स्टेशन है
तुम्हारे बाप का घर नहीं
कल सुबह तक
तुम्हरे सब जुए खाने
और काले धंदे
बंद हो जाने चाहिए शेरखान
तब यह हाथ मिलेग
हो सबकी फट जाती है
जब भी अपनी टोली आती है
मार के डण्डा पिछवाड़े पे
हथकड़ियाँ पहनाती है
हे हे हे सैय व्हाट
हे हे हे सैय व्हाट
हो अपने लम्बे हाथों से
विलन खीच के लाते हैं
ज़िन्दा क्या है हम तोह
मुर्दों से भी सच बुलवाते हैं
हम से जो पंगा ले
उल्टा हम लटका दे
उल्टा हम लटका दे चटका दे
हूँ अडु बोलै जो
पाण्डु बोलै जो
पड़ेगी तुझको ऐसी लात
है न कोई बात हां
अक्खि मुंबई
हमको सलाम ठोकती देखो
हमसे अच्छे अच्छों की
फट्टी देखो
फट्टी अपनी तोह
भाई लोगों की लगती देखो
देखो हम है
मुंबई के हीरो हीरो
हे छोप इन थे कहाकि यूनिफार्म
यू टर्न में ओ टर्न में ओ
ता ता ता ता टर्न में ओ
इ लव थे वे
यू राइट थे रॉंग
ओह माय गॉड इस थाट योर गन
कैन इ होल्ड इट प्लीज
तू लागे सेक्सी अफसर
जब ताने अपना रिवाल्वर
तूने चुराया दिल का चैन
कर कंप्लेंट मेरा रजिस्टर
कर कर कर तू कर
कंप्लेंट मेरा रजिस्टर
आउंगा बचाउंगा
आउंगा बचाउंगा
आउंगा बचाउंगा
मुंबई के हीरो
मुंबई के हीरो

गर्ल एवर यू वांट योर हीरो
जस्ट डायल ओने ज़ीरो ज़ीरो
मैं आऊंगा बचाऊंगा
टेंशन से दूर ले जाऊंगा

तेरी खता खारूंगा
तुझे वैसे रखूँगा
ड्यूटी पे हूँ ट्वेंटी फोर सेवन
एज सर्विस मेरी जान

पुलिस है मेरा नाम
देरी का मेरा काम
लेता हूँ सही रास्ता
हूँ ओ
तन पे वर्दी का रौब
मारने का किसको खौफ
जान हथेली पे रखता
हूँ ओ
अडु बोलै जो
पाण्डु बोलै जो
पड़ेगी तुझको ऐसी लात
खाने के साथ
सिगरेट पीना
बहुत बुरी बात है

अक्खि मुंबई
हमको सलाम ठोकती देखो
हमसे अच्छे अच्छों की
फट्टी देखो
फट्टी अपनी तोह
भाई लोगों की लगती देखो
देखो हम है
मुंबई के हीरो हीरो

अक्खि मुंबई
हमको सलाम ठोकती देखो
हमसे अच्छे अच्छों की
फट्टी देखो
फट्टी अपनी तोह
भाई लोगों की लगती देखो
देखो हम है
मुंबई के हीरो हीरो
शेरखान चलो घर चले

Related Posts

Sachin-Jigar - Slowly Slowly

Sachin-Jigar - Slowly Slowly

Sachin-Jigar 3:21
Talia Bentson - MUMBAI KE HERO

Talia Bentson - MUMBAI KE HERO

Talia Bentson 4:40
Prism Love

Prism Love

4:26