Fakaza

Aye Sanam Tere Liye - Jhankar Beats

Posted by Admin on June 3, 2024

Information

Title: Aye Sanam Tere Liye - Jhankar Beats
Album: Karma - Jhankar Beats
Release Year: 2023
Duration: 5:10
Size: 7.1 MB
Source: YouTube

Aye Sanam Tere Liye - Jhankar Beats Lyric

बड़ा कठिन है प्रश्ना ये भाय्या
आए वारम वार
इस उमर में पूछे बीवी
क्या करते हो प्यार
मुझसे क्या करते हो प्यार

हां हां हां (हां हां हां)

अरे पूछे बीवी मेरी

Do you love me
Do you love me

तो क्या कहा आपने
अरे बरसो से तो कहता आया
I love you I love you
हर दिन हर पल यही कहु में
I love you
सुबह सवेरे काम पे जाऊ I love you
साँझ ढले जब काम से आउ I love you
खाते पीते सोते उठते I love you
फिर भी पूछे बीवी मेरी
Do you love me
Do you love me
बार बार यही दोहराऊ
I love you I love you
तीन बच्चो का बापू हूँ पर
I love you
दुनिया भर में अफसर हूँ पर
I love you
सब लोगो पे धक् जामउ
I love you
डरते डरते घर पे आउ
I love you I love you
साँझ सवेरे तेरे प्यार में यही गीत दोहराऊ रानी
यही गीत दोहराऊ

हर करम अपना करेंगे
हर करम अपना करेंगे
ए सनम तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए सनम तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए सनम तेरे लिए

और कोई भी कसम
कोई भी वादा कुछ नहीं
और कोई भी कसम
कोई भी वादा कुछ नहीं
एक बस तेरी मोहब्बत से ज्यादा
कुछ नहीं कुछ नहीं
हम जियेंगे और मरेंगे
ए सनम तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए सनम तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए सनम तेरे लिए

हम्म हम्म हम्म हम्म (हम्म हम्म)

सबसे पहले तू हैं
तेरे बाद हर एक नाम हैं
सबसे पहले तू हैं
तेरे बाद हर एक नाम हैं
तू मेरा आगाज़ था तुहि मेरा
अंज़ाम है अंजाम हैं
हम जियेंगे और मरेंगे
ए सनम तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए सनम तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए सनम तेरे लिए