Fakaza

Chinta Kis Baat Ki

Posted by Admin on May 30, 2024

Information

Title: Chinta Kis Baat Ki
Album: Chinta Kis Baat Ki
Release Year: 2024
Duration: 3:22
Size: 4.62 MB
Source: YouTube

Chinta Kis Baat Ki Lyric

होली खेले महादेवा
गौरी मारे पिचकारी
हो गई काशी मतवारी
महादेवा
होली खेलूँ तेरे संग

हो देखे क्या रंगीले
लगा के रंग चका चक
हो देखे क्या रंगीले
लगा के रंग चका चक
आ धूम मचाले धूम
बाबाजी की बूटी
चढ़ा के दो दो घूटी
ले झूम बराबर झूम

जो तूने मुझको थामा ना तो मैं गिर जाऊँगी
सइयाँ रंग दे मोहे तो मैं खिल जाऊँगी

जय जय भोले
जय जय भोले

जय जय भोले नाथ की
चिंता किस बात की
जय जय भोले नाथ की
चिंता किस बात की
जय जय भोले नाथ की
चिंता किस बात की
जय जय भोले नाथ की
चिंता किस बात की

प्रेम की झूठी है पिचकारी
सब डूबेंगे बारी बारी
सब डूबेंगे बारी बारी

हे रोकेंगे से हम नहीं रुकेंगे
आज किसी की ना सुनेंगे

ओ पल्लो से चाभी दे भाभी
सारे ताले आज खुलेंगे
पहले तुझको रंग दे बाकी बातें बाद की

जय जय भोले
जय जय भोले

जय जय भोले नाथ की
चिंता किस बात की
जय जय भोले नाथ की
चिंता किस बात की
जय जय भोले नाथ की
चिंता किस बात की
जय जय भोले नाथ की
चिंता किस बात की

तू मेरा भोले मैं तेरा
मुझे आसरा भोले है तेरा
भोले तू ही तो विश्वंभरा
भोले तू ही तो दिगंबरा
तेरे नाम से मेरा दिन चढ़े
तेरे ध्यान से मेरी रात हो
कोई पल नहीं गिरिजापति
जिस पल ना तू मेरे साथ हो

मेरे भोले भंडारी
मैं तेरा पुजारी
तेरे नम से ऐ दारा मेरी सूबेदारी
ओ भोले तेरी कृपा से चम चम चमके
चमके है लकीरे सारी मेरे हाथ की

जय जय भोले
जय जय भोले

जय जय भोले नाथ की
चिंता किस बात की
जय जय भोले नाथ की
चिंता किस बात की
जय जय भोले नाथ की
चिंता किस बात की
जय जय भोले नाथ की
चिंता किस बात की

महादेवा
होली खेलूँ तेरे संग हो
होली हे